नटखट ओर चालाक चूहा।।
बच्चों आज पड़ते हैं हम एक कहानी जो है एक नटखट चूहे की जिसका नाम था जोजो।
वह बहुत शरारती , नटखट ओर चालाक था। एक दिन जोजो ने सोचा क्यों न आज शहर जा कर कुछ shopping की जाए।
वो बड़े मन से झूमता हुआ शहर की ओर निकला। वहाँ एक चश्मों की दुकान दिखी। जोजो अंदर गया और बोला sir मेरे लिए एक मस्त goggles बना दो। दुकानदार हसा - हा हा हा।।
मै चूहे के लिये चश्मे नही बनाता। चल भाग यहां से । जोजो को गुस्सा आया और वह बोला मत बनाओ मेरा चश्मा।
मैं रात को आऊँगा।
बड़ी फ़ौज लाऊँगा।
तुम्हारा सारा समान कुतरूँगा।
दुकानदार घबरा गया। वो बोला नही भाई ऐसा मत करना तुम बैठो मैं तुम्हे बढ़िया goggles देता हूं।
जोजो goggles खरीद कर आगे बड़ा। आगे एक shopping mall आया। जोजो अंदर घुसा ओर बोला एक बढ़िया dress सिलो मेरी एक दम नये जमाने की।
दुकानदार हसा। बोला तुम तो चूहे हो मेरा समय बर्बाद मत करो जाओ यहाँ से । जोजो को गुस्सा आया वह बोला।
मैं रात को आऊँगा।
बड़ी फ़ौज लाऊँगा।
तुम्हारे सारे कपड़े कुतरूँगा।
यह सुनकर दुकानदार के पसीने छूट गये। वह बोला तुम बैठो मैं तुम्हें बढ़िया कपड़े देता हूँ। जोजो ने कपड़े खरीदे ओर निकल पड़ा वहाँ से खुशी खुशी बाहर।
जोजो आगे गया उसने देखा कि आगे एक जूतों की दुकान थी वह वहां गया और बोला आप मुझे बढ़िया जूते दे दो।
दुकानदार बोला मै चूहे के जूते नही बनाता हूँ भागो यहां से जोजो को गुस्सा आ गया।
वह बोला ।
मत सिलो फिर
मैं रात को आऊँगा।
बड़ी फ़ौज लाऊँगा।
तुम्हारे सारे जूते कुतरूँगा।
दुकानदार डर गया उसने उसके लिये बड़े अच्छे जूते सिले ओर उसे दिए।
जोजो ख़ुश हो गया।
अब उसने सोचा कि शहर तो आया हूँ क्यों न बढ़िया खाने के लिये समान खरीद लूं। वापस जा कर पार्टी करुगा सभी ख़ुश हो जायेगें।
वह एक bakery की दुकान में गया और बोला कि मेरे लिये सभी समान 10- 10 गिन कर डाल दो। दुकानदार बोला भाग यहां से मैं नहीं दूंगा।
जोजो को गुस्सा आया। वह बोला
मैं रात को आऊँगा।
बड़ी फ़ौज लाऊँगा।
तुम्हारे सारा समान खाऊंगा।
दुकानदार डर गया उसने कहा नही भाई ऐसा मत करना। मेरी दुकान तो खाली हो जायेगी। मैं बर्बाद हो जाऊँगा। तुम बैठो मै pack करवाता हूँ।
जोजो समान लेकर घर आया।
उसने सभी दोस्तों को पार्टी में बुलाया। सभी ने भर पेट मज़ेदार खाना खाया और जोजो की कहानी भी सुनी।
शिक्षा - निडर बनो।
जोजो चूहा था लेकिन दिल से वो शेर से कम नहीं था।
No comments:
Post a Comment