Contact Form

Name

Email *

Message *

Wednesday, January 10, 2018

लालच का परिणाम। छोटी कहानी बड़ी शिक्षा।कहानी हिंदी में बच्चों के लिये।

                  लालच बहुत बुरी बला है।।

Story writing for kids in hindi. It's on the bad result of greediness. It will give guidance to people about the importance of life over money. 




एक बार की बात है। एक चरवाहा था। जिसका नाम मोती था। वह बहुत गरीब था ओर मुश्किल से ही खाना जुटा पाता था। 

देर तक काम कर के भी उसे दो वकत की रोटी मुश्किल से मिलती थी। 

वह बहुत दुखी था। लेकिन उसने हिम्मत नही हारी ओर भगवान पर विश्वास बनाये रखा। वह दिल का बहुत अच्छा था। किसी का बुरा नही सोचता था। हमेशा सबका भला करता और मिल जुल कर रहता था। 

लेकिन गांव में उसका एक दोस्त था। उसका नाम हीरा था। जो उसकी ग़रीबी के कारण उस से रिश्ता नही रखता था और बहुत घमंडी था वो।

एक बार मोती जंगल मे बकरियो को घूमा रहा था। बहुत धूप थी । वो थक गया और एक पेड़ के नीचे बैठ गया ओर उसकी आंख लग गई। जब वो उठा तो रात होने वाली थी वह घबरा गया ओर सभी बकरियो को लेकर घर की ओर दौड़ा। क्योंकि उस जंगल मे रात को भूत आते थे। और इसलिए वहां रात में कोई नही जाता था।

वह घर लोटा तो माँ बोली बेटा लकड़िया नहीं लाया और इतनी देर से तू आज लोटा है। आज खाना कैसे बनेगा। 

तो मोती ने सारा हाल बताया और उसने कहा कि माँ मै अब ले आता हूँ लकड़िया आप चिंता मत करो। तो माँ बोली कि बेटा नही इस वक़्त जंगल मे तू मत जाना ।

तो मोती बोला माँ मैं हीरा के यहाँ से कुछ खाने को ले आता हूं आप चिंता मत करो । माँ बोली ठीक है। 

मोती हीरा के पास गया और खाना मांगा। लेकिन हीरा ने सोचा कि अगर इसे आज खाना दिया तो ये कही रोज ना आ जाये उसने बहाना बनाया और कहा कि आज तो हमने खाना पहले ही खा लिया है और बचा भी नही है


मोती निराश होकर लोट रहा था। उसने सोचा कि मैं तो भूखा सो जाऊंगा पर माँ कैसे सोयगी? अगर घर गया तो माँ जंगल नही जाने देगी। मै जंगल से जल्दी लोट आऊंगा।

यह सोच कर वो अपनी जान की परवाह किये बिना जँगल चला गया। वहाँ उसने देखा कि बहुत सुंदर तीन लडकिया हस रही हैं। वो उनकी तरफ जा ही रहा था। कि उसे याद आया कि इस समय जंगल मे भूत होते हैं।

वो पेड़ के पीछे छुप गया ओर देखने लगा उसने देखा कि उनमें से एक लड़की ने एक रत्न निकाला और उस से कहा कि खाना लाओ ओर खाना आ गया। वो खाना खाने ही लगे थे कि की मोती को छींक आ गई और वो डर के गायब हो गयी लेकिन वो रत्न वहीँ कि रह गया।

मोती ने वो रत्न उठाया और घर ले आया। उसने अपने कमरे में जा कर उस रत्न को पकड़ा और खाना मांगा ओर खाना आ गया उसने ओर माँ ने भर पेट भोजन किया।

उसने माँ को भी उस रत्न के बारे में बता दिया और उसे सम्भाल कर रख दिया। अब जो चाहिए होता वो उस रत्न से मांग लेते थे। और कुछ ही दिनो मे वो काफी अमीर हो गए।

लेकिन वो गांव का भी भला करता था। सभी बहुत खुश थे।

यह देख कर हीरा बहुत जल गया और उसने गरीब होने का नाटक किया उसने कहा कि मोती तू तो मेरा दोस्त है। तू कैसे अमीर हुआ मुझे बता दो । मोती बोला जो तुझे चाहिए बता दे मैं तेरी मदद कर दूंगा। लेकिन हीरा वो रहसय जान कर बहुत अमीर होना चाहता था। मोती ने बताया कि वहाँ बहुत खतरा है लेकिन हीरा नही माना और मोती को दोस्ती का वास्ता दिया। फिर मोती ने उसे सब बता दिया।

लेकिन मोती ने कहा कि तुझे मेरी दोस्ती का वास्ता तू वहां मत जाना तुझे जो चाहिए मुझ से ले लेना।

लेकिन हीरा लालची था। वह उसी रात जंगल मे चला गया। 

वहां बिल्कुल वैसा ही दृश्य था। वह पेड़ के पीछे छुप गया। तभी एक लड़की ने एक ओर रत्न लिया और उस से उसने आभूषण मांगे। तो सभी तरह के आभूषण आ गए। यह देख कर हीरा हैरान हो गया ओर वो एकदम गिर गया। 
 उन तीनों भूतनियों ने उसे पकड़ लिया और कहा तो तू ही है जो उस दिन हमारा रत्न जो जादुई था वो ले गया था।

हीरा बहुत घबरा गया और कुछ कह नही पाया। और उन भूत नियो ने उसे खा लिया।

ओर वो अपनी जान गवा बैठा।


शिक्षा:  लालच का फल बुरा है।


जीवन के लिये रुपये जरूरी है पर जीवन और भावनाओं से ज्यादा नहीँ।।।।






No comments:

Post a Comment