Contact Form

Name

Email *

Message *

Tuesday, January 30, 2018

कड़वे बोल का परिणाम। short story for kids with moral.

कड़वे बोल का परिणाम।।। 





कहते  हैं कि हमेशा प्रिय बोल बोलने चाहिए।

लेकिन कड़वे बोल इतने भारी पड़ जायगे शायद ये नहीं सोचा होगा। चलिये स्वागत है  एक नई ओर मजेदार कहानी के साथ।

एक बार एक राजा ने एक स्वपन देखा। उसने देखा कि उसके बगीचे में उसके द्वारा लगाए हुए पेड़ पर लगे हुए सारे पत्ते झड़ गए। बस एक ही पत्ता बचा । वह बहुत परेशान हुआ।

राजा ने बड़े बड़े महापुरुषों को बुलाया और अपने स्वपन के बारे में बताया।

सभी ने कहा कि इसका तो एक ही अर्थ हुआ महाराज की आपके परिवार मे आपको छोड़ कर सभी मर जायेगें।

यह सुन कर राजा को बहुत गुस्सा आया। उसने उन सबको फांसी की सजा सुना दी ओर घोषणा की कि उसके स्वपन का जो सही अर्थ बतायेगा उसे ईनाम मिलेगा।

एक महापुरुष यह सुनकर तशरीफ़ लाये। उन्होंने कहा महाराज अर्थ तो बहुत ही श्रेष्ठ है। बहुत बढ़िया ओर अच्छा अर्थ है। आपके राज्य ओर आपके लिये बहुत शुभ संकेत दिया है इस स्वपन ने।

राजा खुश हुए उन्होंने कहा क्या सकेंत है गुरुजी कृपया बताएं।

महापुरुष ने कहा कि हे राजा तुम बहुत ही कुशल राजा हो। राज्य को आपकी बहुत जरूरत है। आपके स्वपन का अर्थ है कि भगवान ने खुश हो कर आपको लंबी आयु का वरदान दिया है। आपकी उम्र सबसे ज्यादा होगी आपके परिवार में।

राजा खुश हुए और ईनाम दिया गया उन महापुरुष लो


सबकी बात का एक ही मतलब था । लेकिंन कहने का तरीका गलत था।


हमेशा मीठी वाणी बोलनी चाहिए


ऐसी वाणी बोलिय मन का आपा खोय
औरन को शीतल करे आपहु शीतल होय।।

Thanks you for visiting .
If you like plz share it in your group.

No comments:

Post a Comment