Contact Form

Name

Email *

Message *

Sunday, January 14, 2018

Shilpa shinde winner of bigg boss 11.


Shilpa shinde



बिग बॉस11 की विजेता का ताज शिल्पा शिंदे के सिर पर सजा 105 दिन चले इस शो में शिल्पा बाकी 18 कंटेस्टेंट को पछाड़कर विजेता बनी हैं. उन्होंने टास्क से लेकर वोटिंग तक में बाजी मारी. इन 5 कारणों से ये खिताब शिल्पा को मिला है.




1 सुंदर अभिनेत्री हैं। उनका हर एक नाटक चाहे वो मेहर हो या भाभी जी सभी का जवाब नही।

2 शिल्पा शिंदे एकदम साहसी है वो अपनी बात को बेजिझक हो कर लोगो के सामने रख पाती हैं। क्योंकि वो वो जानती हैं कि वो सही हैं।

3 शिल्पा शिंदे ने माँ की भूमिका बहुत अच्छी निभाई है इस सीजन में। उन्होंने सबके लिये खाना बनाया और सबको काफी सहयोग दिया।

4 जैसे उनके दर्शक उन्हें समझते थे वो उस से भी ज्यादा सुलझी हुई हैं जिस के कारण उन्हें सबका प्यार और वोट ओर भी ज्यादा मिले।

5 शिल्पा शिदें ने आज साबित कर दिया कि सच्चाई और अच्छा ई की हमेशा जीत होती हैं। उनका विश्वास ही उनकी जीत के रूप में सामने आया। जिसे खुद बिग बॉस ने 44 लाख का प्रथम पुरस्कार देकर स्वीकार किया।

धन्यवाद बिग बॉस।


शिल्पा शिंदे का थोड़ा नटखट , थोड़ा गुस्सा, थोड़ी तकरार, लेकिन बहुत सारा प्यार बहुत पसंद आया हमे बिग बॉस का ये सीज़न।

बाकी सबने भी बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दी but finally goes the award to shilpa shinde who really deserve it. 

Congrats. Ms shilpa shinde.
I love you
Your fan ...
U r really inspiration of all.
Thanks you bigg boss who had rewarded ms shilpa shinde a great reward for her great performance and prove that she is good and give her a new big platform..

If you like my review then plz share this post.

No comments:

Post a Comment